मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिजली आपूर्ति न होने पर ग्रामीणों ने लगाया जाम

नारनौल, 28 मई (हप्र) आंधी, तूफान के चलते गांव बायल में टूटे पोल के कारण यहां बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसकी सूचना विद्युत विभाग के कर्मचारी व ग्राम सरपंच को भी दी गई। परंतु 72 घंटे बीत जाने के...
नारनौल में बुधवार को बायल गांव में जाम लगाते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 28 मई (हप्र)

आंधी, तूफान के चलते गांव बायल में टूटे पोल के कारण यहां बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसकी सूचना विद्युत विभाग के कर्मचारी व ग्राम सरपंच को भी दी गई। परंतु 72 घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली की समस्या पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जिससे निजामपुर खंड के गांव बायल की ढाणी हरनाम, पटवारी की ढाणी, गरगटा व डोयला की ढाणी व बोहरा की ढाणी के लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीण रामवतार, जगदीश, ने बताया कि पिछले 5 दिन से बिजली नहीं आने के कारण पीने के पानी की विकट समस्या बनी हुई है। बिजली विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस कारण ग्रामीणों को जाम लगाने पर मजबूर होना पड़ा। ग्रामीण धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के मौसम में बिजली व पानी की समस्या गंभीर है लेकिन प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों के जाम लगाने के कारण आधा घंटा रोड बंद रहा। रोडवेज बस भी जाम में फस गई। रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद निजामपुर थाने से एएसआई राकेश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। बिजली निगम के एसजीओ हितैष गोयल व जेई सत्यवीर मौके पर पहुंचे। विभाग के कर्मचारियों को निर्देश देकर बिजली आपूर्ति चालू करवा दी।

Advertisement

Advertisement
Show comments