पानी निकासी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने की जींद रोड जाम
गांव तिगड़ाना में ड्रेन के ओवरफ्लो होने व खेतों का पानी गांव में पहुंचने के विरोध में लोगों ने जींद मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से बातचीत करवाई और जल्द ही पानी की निकासी करवाए जाने का भरोसा दिलाया। तब जाकर ग्रामीण जाम हटाने को राजी हुए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर पानी की निकासी का प्रबंध नहीं हुआ तो वे फिर से रोड जाम करने पर मजबूर होंगे। करीब 11 बजे गांव तिगड़ाना के लोग जींद-भिवानी मार्ग पर उतर आए। लोगों ने लकड़ी व पत्थर लगाकर वाहनों को रोकना आंरभ कर दिया। जाम लगने के कुछ देर बाद ही मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जमा की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने लोगों से जाम हटाने के लिए कहा, लेकिन ग्रामीण मौके पर अधिकारियों के आने की बात पर अड़ गए। उसके बाद एसएचओ ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी और उसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने जल्द ही मोटर लगवाकर पानी की निकासी शुरू करवाए जाने तथा ड्रेन के ओवरफ्लो होने व कई जगहों से लगे कट को दुरुस्त करवाए जाने का आश्वासन दिया।