ड्रेन का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों में डर
लगातार बरसात और पीछे से बढ़ते पानी के दबाव ने रोहतक जिले की ड्रेन नम्बर-8 को खतरे के निशान पर ला दिया है। जल स्तर बढ़ने से आसपास के गांवों में बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। समचाना गांव में ग्रामीणों ने खुद मिट्टी के बोरे लगाकर तटबंध मजबूत करने की कोशिश की है। ड्रेन नम्बर-8 सांपला, नया बांस, अटायल, पाकसमा सहित कई गांवों से गुजरती है। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर ड्रेन और तटबंधों की मरम्मत न होने से खतरा और बढ़ गया है। किसानों को आशंका है कि खेतों में जलभराव के बीच ड्रेन का टूटना बड़ी तबाही ला सकता है।सबसे नाजुक स्थिति सांपला क्षेत्र में है, जहां पानी लगातार दबाव बना रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त सचिन गुप्ता ने ड्रेन का निरीक्षण कर अधिकारियों को जल बहाव सुचारू रखने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया है। सभी विभागों को 24 घंटे सतर्क रहने और संसाधन तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।