गांव का विकास प्राथमिकता : रणबीर गंगवा
हिसार, 18 मई (हप्र)
गांव गंगवा में रविवार को एक समारोह के दौरान हरियाणा सरकार के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा का ग्रामीणों द्वारा सार्वजनिक नागरिक अभिनंदन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि आज वे जो कुछ भी हैं, उसमें गांव के लोगों का सहयोग और समर्थन शामिल है। कैबिनेट मंत्री ने कुम्हार धर्मशाला में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि गंगवा गांव का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गांव में शहर जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी जा रही है।
रणबीर सिंह गंगवा ने मंच से यह घोषणा की कि गंगवा गांव में कुम्हार धर्मशाला के निर्माण के लिए वे अपने ऐच्छिक कोटे से 21 लाख रुपये प्रदान करेंगे। हरियाणा सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि ग्रामीण नागरिकों को भी वही सुविधाएं प्राप्त हों जो शहरी क्षेत्रों में उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर नलवा विधायक रणधीर पनिहार, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा, ब्लॉक समिति चेयरमैन पूनम रानी, अजय गावड़, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, सरपंच भगवानदास सहित गांव के सैकड़ों लोग, जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्य, युवा और बुजुर्ग भारी संख्या में उपस्थित रहे।