Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम में विजयादशमी का जश्न, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने किया रावण दहन

गुरुग्राम, 12 अक्तूबर (हप्र) केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भगवान श्रीराम ने एक आदर्श प्रस्तुत कर सामाजिक बुराइयों का अंत कर जिस प्रकार से समाज को एकजुट रहते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया था,...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम के दशहरा मैदान में शनिवार को रावण दहन के लिए तीर चलाते केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 12 अक्तूबर (हप्र)

केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भगवान श्रीराम ने एक आदर्श प्रस्तुत कर सामाजिक बुराइयों का अंत कर जिस प्रकार से समाज को एकजुट रहते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया था, उसी प्रकार हम सभी को उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए सामाजिक बुराइयों का अंत कर, आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना होगा। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि संसार को किसी ने दिशा देने का काम किया है तो वह केवल भारतीय समाज है।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री शनिवार को विजयादशमी के अवसर पर गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी स्थित गीता भवन, श्री सनातन धर्मसभा द्वारा आयोजित विजयादशमी कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

मनोहर लाल ने रावण दहन से पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए दूसरे के हितों को प्रभावित करने की भी परवाह नही करता, ऐसा व्यक्ति अभिमानी होता है, जिसका विनाश निश्चित है। यही अवगुण रावण में थे जिसके चलते सदियों से विजयदशमी के दिन हम भगवान श्रीराम के बताए आदर्शों के तहत उसका पुतला दहन करते हैं। उन्होंने कहा कि रावण दहन तो हम हर साल करते है लेकिन रावण दहन की जो भावना है। उसका निर्वहन भी हम समय-2 पर लोकतांत्रिक व्यवस्था में करते रहते हैं। हम अपनी इच्छा से जनप्रतिनिधि चुनते हैं ताकि समाज की बुराइयों को हटाकर अच्छाइयों को लाते हुए एक समृद्ध समाज का निर्माण कर सकें।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज अपने अहंकार का नाश करने के लिए शिक्षा की अलख जगाना आवश्यक है। व्यक्ति शिक्षित तब होगा जब उसके अहंकार का नाश हो जाएगा। लोगों के पास बहुत कुछ रहता है लेकिन अहंकार के कारण उसकी शक्ति समाप्त हो जाती है। अशिक्षा, नशाखोरी जैसी आसुरी शक्ति को समाप्त करना आवश्यक है। केंद्रीय मंत्री ने इसके उपरांत रावण दहन प्रक्रिया पूरी कर सभी प्रदेशवासियों को बुराई पर अच्छाई की जीत के महापर्व की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर डीसी निशांत कुमार यादव, सीपी विकास कुमार अरोड़ा, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता जवाहर यादव, श्री सनातन धर्मसभा के मुख्य संरक्षक बोधराज सीकरी, संरक्षक धर्मसागर, चेयरमैन सुरेंद्र खुल्लर, प्रधान उदयभान ग्रोवर व मुनीष खुल्लर, महामंत्री बंटू गुप्ता, दिनेश नागपाल, नरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Advertisement
×