Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विज साहब़! गुरुग्राम में कब बनेगा बस अड्डा, यह तो बता जाते : पंकज डावर

गुरुग्राम, 8 जनवरी (हप्र) कांग्रेस के नेता पंकज डावर ने परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा गुरुग्राम के बस अड्डे का औचक निरीक्षण करने पर कहा कि जब बस अड्डा ही नहीं है तो औचक निरीक्षक किसका किया। उन्हें बस अड्डे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 8 जनवरी (हप्र)

कांग्रेस के नेता पंकज डावर ने परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा गुरुग्राम के बस अड्डे का औचक निरीक्षण करने पर कहा कि जब बस अड्डा ही नहीं है तो औचक निरीक्षक किसका किया। उन्हें बस अड्डे के हालात देखकर निराशा तो हुई, पर वे यह तो बता जाते कि बस अड्डा बनाने का काम कब शुरू होगा।

Advertisement

पंकज डावर ने कहा कि अनिल विज ने अपने निरीक्षण के दौरान यह तो कहा कि मिलेनियम सिटी का बस अड्डा देखकर बहुत निराशा हुई, जिस शहर की चर्चा दुनिया में होती है, उसके बस अड्डा के ये हालात हैं। बस अड्डे के निर्माण के लिए कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया। पकंज डावर ने कहा कि गुरुग्राम में बस अड्डे के नाम पर एक कोने में पोर्टा कैबिन हैं। हरियाणा के साथ लगते जिलों में आलीशान बस अड्डे हैं, लेकिन हरियाणा के नंबर-1 शहर का बस अड्डा बनाने में सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है। पंकज डावर ने परिवहन मंत्री अनिल विज से गुरुग्राम की जनता की ओर से यह पूछा है कि वे यहां बस अड्डा परिसर का दौरा तो कर गए, यह तो बता जाते कि बस अड्डा बनेगा कब तक। पूरे एनसीआर से यहां पर बसें आती हैं। बस अड्डे की कंडम पूरी बिल्डिंग को तोड़ा जा चुका है। स्टाफ के लिए यहां पोर्टा कैबिन बनाए गए हैं। अगर बरसात आ जाती है तो यहां एकसाथ सभी यात्री इस कैबिन में इकट्ठे होते हैं तो पांव रखने की जगह नहीं होती। सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन गुरुग्राम का बस अड्डा देखकर भाजपा सरकार बैकफुट पर आ जाती है।

Advertisement
×