विजिलेंस ने लिपिक को 40 हजार रिश्वत लेते पकड़ा
विजिलेंस टीम ने मंगलवार को अटेली बीडीपीओ कार्यालय में एक क्लर्क को 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है। विजिलेंस टीम द्वारा इस कार्रवाई के बाद बीडीपीओ कार्यालय परिसर में स्थित तहसील कार्यालय में भी हड़कंप मंच गया। जानकारी के अनुसार गांव मिर्जापुर-बाछोद निवासी साहिल की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने मंगलवार साढ़े 4 बजे छापा मार कर आरोपी पवन कुमार की जेब से रिश्वत की राशि 40 हजार की राशि बरामद की। जब टीम ने पवन कुमार के हाथ धुलवाए तो उसके हाथ रंगीन हो गये। टीम ने गुवानी के ईश्वर को यह राशि देकर ग्राहक बनाकर भेजा था। टीम में बिजली निगम नांगल चौधरी के एसडीओ ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में कुलवीर, इंस्पेक्टर वेदप्रकाश सहित दूसरे कर्मियों ने रिश्वत लेनेे वाले कर्मी को दबोच लिया। इसके बाद टीम अग्रिम कार्रवाई करने के लिए अपनी गाड़ी में बैठा कर नारनौल लेकर चली गयी। बता दें कि पवन कुमार गांव ताजपुर का रहने वाला है तथा पहले अटेली बीडीपीओ कार्यालय में डीसी रेट पर कंप्यूटर आप्रेटर के तौर पर तैनात था। उसके बाद उसको अटेली बीडीपीओ कार्यालय में लिपिक के पद पर स्थायी कर दिया था तब से वह अटेली खंड एवं पंचायत कार्यालय में तैनात है।
