विजिलेंस ने सीएससी संचालक किया गिरफ्तार, रिमांड पर लिया
नारनौल (हप्र) : गुरुग्राम विजिलेंस टीम ने आधार कार्ड में आयु सुधार के बदले 3500 रुपये की मांगने वाले एक सीएससी (काॅमन सर्विस सेंटर) संचालक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गांव नावदी निवासी शिकायतकर्ता विजेंद्र ने बताया कि वह...
Advertisement
नारनौल (हप्र) :
गुरुग्राम विजिलेंस टीम ने आधार कार्ड में आयु सुधार के बदले 3500 रुपये की मांगने वाले एक सीएससी (काॅमन सर्विस सेंटर) संचालक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गांव नावदी निवासी शिकायतकर्ता विजेंद्र ने बताया कि वह शुक्रवार को मां के आधार कार्ड में आयु सुधार करवाने के लिए अटेली में महिला एवं बाल विकास कार्यालय में बने सीएससी सेंटर पहुंचा था। संचालक राजबीर ने 3500 रुपये मांगे थे। विजेंद्र ने तुरंत गुरुग्राम विजिलेंस विभाग को सूचना दी। विजिलेंस विभाग की टीम इंस्पेक्टर नैना देवी के नेतृत्व में सोमवार शाम अटेली पहुंची। योजनाबद्ध तरीके से विजेंद्र को रंग लगे नोट दिए गए और उसे सेंटर भेजा गया। जैसे ही राजबीर ने रुपये लिए, टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसको एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
Advertisement
Advertisement