‘सकारात्मक परिवर्तन लाने, आदर्श नागरिक बनाने में सहभागी है विद्यार्थी परिषद’
राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 14 फरवरी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि यह एक विचारधारा है। यह विद्यार्थियों को राष्ट्रहित में सोचने और कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। इसका उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और एक आदर्श नागरिक बनाने की प्रक्रिया में सहायक बनना है।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को फरीदाबाद के जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद के सभागार में तीन दिवसीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 56 वें प्रांतीय अधिवेशन का दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुभारंभ कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 365 दिन विद्यार्थियों के लिए काम करने वाला संगठन है। शहीदों और महापुरुषों का सम्मान करने वाला संगठन है। यह महिलाओं और शिक्षकों का सम्मान करने वाला संगठन है। वे खुशी व्यक्त करते हैं कि इस संगठन की स्थापना वर्ष 1948 में हरियाणा के ही अंबाला शहर से ही हुई थी।
उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय प्रान्तीय सम्मेलन में हरियाणा के 600 से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक और शिक्षाविद अपने विचारों की अभिव्यक्ति के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि आज हरियाणा सर्वाधिक प्रतिभाशाली, होनहार, परिश्रमी और निष्ठावान युवाओं का प्रदेश है। अधिवेशन में छात्र शक्ति-राष्ट्र शक्ति को देखते हुए यहां राष्ट्र के सामने आई चुनौतियों पर भी गहरा विचार मंथन होगा।
सैनी ने युवा शक्ति को प्रेरित करते हुए कहा कि संगठन का घोष वाक्य. ज्ञान, शील व एकता है, ऐसे में ये तीनों मूल्य देश को सशक्त, आत्मनिर्भर व समृद्ध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए पिछले 10 सालों में बिना पर्ची.खर्ची के 1 लाख 75 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। इसके अलावा अपने तीसरे कार्यकाल में 2 लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर पक्की सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा हुआ है और इसे हर हाल में पूरा करेंगे।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भी युवाओं को न केवल रोजगार दिया है बल्कि उन्हें रोजगार की सुरक्षा भी दी है ताकि उन्हें 58 साल तक कोई भी बाहर न कर सके। विदेशों में रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं के लिए उनकी तकलीफों को देखते हुए और उन्हें डंकी रूट से भेजने वाले लोगों की जालसाजी को खत्म करने के लिए हमने अपने युवाओं को विदेशों में शिक्षा व रोजगार दिलाने के लिए विदेश सहयोग विभाग बनाया है। अब युवाओं के कॉलेज में ही नि:शुल्क पासपोर्ट बनाए जा रहे हैं। अब तक 35 हजार से अधिक युवाओं के पासपोर्ट बनाये जा चुके हैं।
अधिवेशन में विशिष्ट अतिथि पद्मश्री अवार्डी अरुणिमा सिन्हा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, प्रांत अध्यक्ष डाॅ. सुशील मेहता, प्रांत मंत्री राहुल वर्मा, स्वागत समिति अध्यक्ष सज्जन कुमार जैन, सचिव रामवीर, पारस चौधरी व मीनाक्षी शर्मा सहित बल्लभगढ़ से विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
