Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक रूप से मजबूत कर रहा विद्या सागर इंटरनेशनल स्कूल

स्कूल की दोनों ब्रांचों ने किया भव्य स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विद्या सागर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स मीट में मुख्य अतिथि, प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर को पौधा भेंट करते स्कूल चेयरमैन धर्मपाल यादव व डायरेक्टर दीपक यादव।-हप्र
Advertisement

विद्या सागर इंटरनेशनल स्कूल की दोनों शाखाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित भव्य स्पोर्ट्स मीट का आज शानदार आगाज़ हुआ। खेलों के इस विशाल आयोजन ने क्षेत्र में उत्साह, जोश और खेल भावना का अनोखा माहौल बना दिया। स्पोर्ट्स मीट में लगभग 5 से 6 हजार दर्शकों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को एक बड़े उत्सव का रूप प्रदान किया।

विद्या सागर इंटरनेशनल स्कूल के कार्यक्रम में मौजूद रहे ये नेता

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर, मेयर प्रवीण बतरा जोशी और विशिष्ट अतिथि संदीप दहिया (एक्सईएन, एचएसवीपी) ने शिरकत की। अतिथियों का स्वागत चेयरमैन धर्मपाल यादव, डायरेक्टर दीपक यादव और सुनीता यादव ने फूलों के गुलदस्ते और पटका पहनाकर किया। अतिथियों ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराकर और दीप प्रज्वलित कर स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया।

Advertisement

बच्चों और अभिभावकों के मनोरंजन के लिए एक आकर्षक कार्निवल का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के फन गेम्स — रिंग टॉस, बलून डार्ट, हिट द टारगेट, मिनी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ — ने सभी का मन मोहा। वहीं खाद्य स्टॉलों पर बच्चों और अभिभावकों के लिए चटपटे व्यंजनों की विशेष व्यवस्था की गई, जिसे स्कूल टीम ने उत्कृष्ट रूप से संचालित किया।

Advertisement

कबूतर उड़ान से हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत शांति और सद्भावना के प्रतीक कबूतर उड़ान से हुई। जैसे ही सफेद कबूतर आसमान की ओर उड़े, पूरे मैदान ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस सुंदर पहल का स्वागत किया। मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाते हैं, बल्कि आत्मविश्वास, नेतृत्व, अनुशासन और टीमवर्क की भावना भी विकसित करते हैं।

स्पोर्ट्स मीट में ट्रैक एंड फील्ड की विभिन्न प्रतियोगिताएँ — दौड़, रिले रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप — तथा पेरेंट्स के लिए फन गेम्स और क्रिकेट मैच शामिल रहे। बच्चों ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। मैदान में उनका जोश और स्पोर्ट्स स्पिरिट सभी के लिए प्रेरणादायक रही। कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएँ अत्यंत उत्कृष्ट रहीं, जिन्हें अभिभावकों और उपस्थित जनों ने खूब सराहा। समापन पर विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई।

इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि विद्या सागर इंटरनेशनल स्कूल बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा, खेल और अन्य गतिविधियों पर समान जोर देता है। उन्होंने भव्य आयोजन के लिए दोनों ब्रांच की प्रिंसिपल — रेखा मालिक, स्वेता नाग — और उनकी पूरी टीम की सराहना की तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए आयोजित किए जाते रहेंगे।

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौंडा ब्रांच में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुरु

Advertisement
×