Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आशियाना बचाने के लिए विधायक से मिले पीड़ित, खापों से मांगा समर्थन

दादरी शहर में सेक्टर-8 के करीब 35 परिवार अपना आशियाना बचाने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं। वे इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों, नेताओं व जन प्रतिनिधियों के पास चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें समस्या का समाधान होता नहीं...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चरखी दादरी में शनिवार को फोगाट खाप के पदाधिकारियों से मिलते पीड़ित परिवार।  -हप्र
Advertisement

दादरी शहर में सेक्टर-8 के करीब 35 परिवार अपना आशियाना बचाने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहे हैं। वे इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों, नेताओं व जन प्रतिनिधियों के पास चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें समस्या का समाधान होता नहीं दिख रहा है। जिसके चलते अब उन्होंने फिर से विधायक सुनील सांगवान से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। वहीं फोगाट खाप से सहयोग व समर्थन मांगते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हो हुआ तो वहीं धरना शुरू करेंगे।

उल्लेखनीय है कि शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा दादरी के सेक्टर-8 में 35 परिवारों को 20 दिन में जगह खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। उसके बाद से ये परिवरा इधर-उधर भागदौड़ कर रहे हैं। वे सुबह दादरी विधायक सुनील सांगवान से मिले और न्याय की गुहार लगाई। बाद में स्वामी दयाल धाम पर पहुंचकर फोगाट खाप से सहयोग व समर्थन मांगा। पीड़ित परिवार के सदस्य जितेंद्र, गुड्‌डी व फरीरचंद का कहना है कि अपने गहने व बर्तन बेचकर 2600 गज जमीन खरीदी थी। जिसकी रजिस्ट्री व एग्रीमेंट उनके पास है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इस जमीन को एक्वायर कर लिया गया है, लेकिन उन्हें जमीन के बदले न जमीन मिली और न ही कोई मुआवजा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा अब उन्हें बेघर किया जा रहा है। वहीं फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन व धरना करेंगे। इस दौरान काशीराम, सूरज, मुकेश, पूर्ण, रामकुमार, गुड्डी, राजपाल, जितेंद्र व बलजीत मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×