दुर्गा वाहिनी के प्रशिक्षण वर्ग को लेकर विहिप की बैठक आयोजित
बहादुरगढ़, 21 मई (निस)
परनाला रोड पर स्थित वेदांत आश्रम में दुर्गा वाहिनी के आगामी प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् की एक कार्यकर्ता बैठक हुई। बैठक विभाग अध्यक्ष पीताम्बर, जिलाध्यक्ष राकेश भारद्वाज व महंत देवेंद्रानंद गिरी महाराज के सानिध्य में हुई बैठक में आगामी दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग जो 29 मई से 5 जून तक बहादुरगढ़ में छारा बेरी रोड पर स्थित लेफ्टिनेंट महीपत सिंह कॉलेज आफ एजुकेशन (मॉडर्न स्कूल) में आयोजित किया जाएगा, की योजना एवं रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यकर्ता बैठक में विभाग अध्यक्ष पीताम्बर ने वर्ग की विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में कार्यकर्ताओं से चर्चा की और उनको जिम्मेवारियां भी सौंपी गई। वि.हि.प. झज्जर जिलाध्यक्ष राकेश भारद्वाज ने कहा कि दुर्गा वाहिनी का यह शौर्य प्रशिक्षण वर्ग नारी सशक्तिकरण और हिंदू धर्म व समाज की मजबूती के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसकी सफलता के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने उत्तरदायित्व का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करना होगा। प्रांतीय कोषाध्यक्ष यशपाल गांधी, धर्म प्रसार प्रमुख राजेश शर्मा, जिला संरक्षक जगदीश एलाबादी, मातृशक्ति जिला संयोजिका अंजू अग्रवाल मौजूद थे।