युवक की हत्या में वेटरनरी डॉक्टर गिरफ्तार
गांव सिही में युवक की हत्या के मामले में क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने एक प्राइवेट वेटरनरी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। युवक उसके मकान में किराये पर रहता था। आरोपी ने कहा कि वह उनके परिवार की महिलाओं पर बदनीयत रखता था, जिसके चलते उसकी पिटाई की। जिससे उसकी मौत हो गई। देशराज निवासी गांव धमेडा जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश ने पुलिस चौकी सेक्टर-8 में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका बेटा अनुज 16 अक्तूबर को घर से बाइक पर अलीगढ जाने के लिये निकला था। परंतु 17 अक्तूबर को अनुज मृत अवस्था मे गांव सिही में मिला है, जिसके शरीर पर चोट के निशान है। थाना सेक्टर-8 में मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने तकनीकी सहायता व गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुलदीप निवासी गांव सिही को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि अनुज ने उसके मकान में एक कमरा किराये पर ले रखा था, जहां पर वह कभी-कभी आता जाता था। उसने बताया कि अनुज उनके परिवार की महिलाओं पर बदनीयत रखता था, जिस पर कुलदीप ने अनुज को कमरे में ही लकड़ी से पीटा, जिसमें अनुज घायल हो गया तथा मौका पाकर वहां से भाग गया। शरीर पर लगी चोटों के कारण अनुज की मौत हो गई और उसका शव गांव सिही के पास पाया गया। कुलदीप प्राइवेट वेटरनरी डॉक्टर है। जिसको माननीय न्यायलय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।