जींद शहर में बनेंगे वेंडिंग जोन, जगह-जगह रखे जाएंगे डस्टबिन
डीसी ने की हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान-2025 की समीक्षा
जींद शहर में सड़कों से रेहड़ी वालों को हटाने के लिए वेंडिंग जोन बनेंगे। पार्कों, दफ्तरों, बाजारों में अलग-अलग रंग के डस्टबिन रखे जाएंगे।
यह जानकारी हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान-2025 के अंतर्गत लघु सचिवालय सभागार में मंगलवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक में डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अधिकारियों को जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि सभी सरकारी दफ्तरों को जीरो वेस्ट ऑफिस बनाया जाए और उन्हें आधिकारिक रूप से घोषित किया जाए।
उन्होंने ई-ऑफिस प्रणाली अपनाने पर भी बल दिया, ताकि कागजों का उपयोग कम हो सके। सितंबर माह में बाजारों, खाली प्लॉटों, वेंडिंग जोन, शौचालयों, आवासीय क्षेत्रों, जीवीपी, सीटीयू एवं सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट की प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित की जाए।
डीसी ने कहा कि सड़कों पर वाहनों के आवागमन में बाधा न हो, इसके लिए कुछ वेंडिंग जोन बनाए जाएं। शहर से अनावश्यक बैनर और पोस्टर हटाए जाएं। बेसहारा पशुओं को सड़कों से हटाकर उचित स्थानों पर भेजा जाए। बैठक में डीएमसी सुरेंद्र सिंह, ईओ ऋषिकेश चौधरी आदि मौजूद रहे।
फोटो। जींद में मंगलवार को स्वच्छता अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते डीसी मोहम्मद इमरान रजा। -हप्र