मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष को भेंट किए ‘वेद भाष्य ग्रंथ’
गुरुग्राम, 14 अप्रैल (हप्र)
आरएसएस और गुरुग्राम होम डेवेलपर्स एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा सोमवार को चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास ‘संत कबीर कुटीर’ पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ‘वेद भाष्य ग्रंथ’ भेंट किए गए। इस अवसर पर उन्होंने वैदिक ज्ञान के प्रचार-प्रसार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इसके पश्चात ये ग्रंथ विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण को भी भेंट किए गए। मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक एवं विहिप के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक दिनेश चंद्र, गुरुग्राम होम डेवेलपर्स एसोसिएशन के संरक्षक दिनेश नागपाल, अध्यक्ष नरेंद्र यादव तथा डॉ. दिनेश शास्त्री उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को पद्मभूषण श्रीपाद दामोदर सातवलेकर द्वारा हिंदी में अनुवादित चारों वेदों के ‘वेद भाष्य ग्रंथ’ भेंट किए गए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि वेद वह दिव्य ज्ञान हैं, जिनके आधार पर भारत ने विश्व गुरु का स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के विजन में वैदिक ज्ञान एक मजबूत सांस्कृतिक स्तंभ के रूप में कार्य करेगा।