VC cautions teachers : समय पर कक्षाओं में पहुंचें शिक्षक : नरसीराम बिश्नोई
हिसार, 30 जनवरी (हप्र) : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सख्त निर्देश दिए हैं कि विश्वविद्यालय में कक्षाएं नियमित रूप से लगनी चाहिएं। शिक्षक समय पर कक्षाओं में पहुंचें तथा विद्यार्थियों को भी कक्षाओं में आने के लिए प्रेरित करें। इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई विद्यार्थियों से सीधे संवाद कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, फिजिक्स, हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस, वाणिज्य, भूगोल व विधि विभागों में शिक्षकों व विद्यार्थियों से बात कर रहे थे। उन्होंने संबंधित विभागों की प्रयोगशालाओं का दौरा भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों से प्रोजेक्ट कार्य के बारे में भी जानकारी ली। प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कक्षाओं से बाहर अन्य स्थलों पर भी विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से सुसज्जित विश्वविद्यालय में पढ़ने का मौका मिला है। वे इन सुविधाओं का पूरा फायदा उठाएं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय के पहले हितधारक हैं। विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधाएं तथा व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाना विश्वविद्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने विभागों में शिक्षक तथा गैर-शिक्षक कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी हासिल की। कक्षाओं व कार्यालयों में न पाए जाने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों से सीधा संवाद और औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा।