अनुबंधित कर्मचारियों के समर्थन में विभिन्न संगठनों ने किया लघु सचिवालय का घेराव
विभिन्न गैर राजनीतिक संगठनों ने पीजीआई में आंदोलनरत अनुबंधित कर्मचारियों के समर्थन में शुक्रवार को शहर में अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय का घेराव किया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। दरअसल 2 महीने से पीजीआई के अनुबंधित कर्मचारी हरियाणा रोजगार कौशल में शामिल करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन बार-बार आश्वासन मिलने के बाद भी कर्मचारियों की मांग पूरी नहीं की जा रही। विभिन्न गैर राजनीतिक संगठनों, खाप पंचायतों व सामाजिक संगठनों ने आंदोलनरत कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया हुआ है। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार की मंशा ठीक है, लेकिन पीजीआई प्रशासन अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रहा है। मुख्यमंत्री जब यह कह चुके हैं कि सभी कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत शामिल किया जाएगा, तो आखिर पीजीआई प्रशासन ठेकेदार के दबाव में कर्मचारियों के साथ क्यो सौतेला व्यवहार कर रहा है। पीजीआई कर्मचारियों ने साफ कहा कि जब तक मुख्यमंत्री नायब सैनी के कहे अनुसार हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत शामिल नहीं करते है, तब उनका आंदोलन जारी रहेगा। किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी ने चुनाव में कर्मचारियों से वायदा किया था कि वह हरियाणा से ठेका प्रथा को खत्म कर देंगे और एचकेआरएन के तहत कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी, लेकिन अब मुख्यमंत्री द्वारा किए वायदे की पीजीआई प्रबंधन अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए पूरी तरह से अनदेखी कर रहा है।