स्विमिंग कैंप में वंश सोनी ने जीता स्वर्ण पदक
रेवाड़ी (हप्र) दिल्ली के नेवी बेस में आयोजित समर स्विमिंग कोचिंग कैंप-2025 में रेवाड़ी जिले के गांव कढू भवानीपुरा के वंश सोनी ने अंडर-12 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। वंश ने 130 प्रतिभागियों को पछाड़ते...
Advertisement
रेवाड़ी (हप्र)
दिल्ली के नेवी बेस में आयोजित समर स्विमिंग कोचिंग कैंप-2025 में रेवाड़ी जिले के गांव कढू भवानीपुरा के वंश सोनी ने अंडर-12 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। वंश ने 130 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वंश के पिता नेवी ऑफिसर कुलदीप सोनी ने बताया कि उनके बेटे ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और आयोजकों ने उसे स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। वंश की मां प्रियंका, दादी सरस्वती और दादा अभय सिंह ने उसे गले लगाकर बधाई दी। दादा ने लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की।
Advertisement
Advertisement
×