वंदे भारत ट्रेन लोहारू और महेंद्रगढ़ क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात : किरण चौधरी
सांसद किरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा से वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे, जो बीकानेर से दिल्ली कैंट तक चलेगी। इस ट्रेन का लोहारू और महेंद्रगढ़ में ठहराव तय किया गया...
Advertisement
सांसद किरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को राजस्थान के बांसवाड़ा से वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे, जो बीकानेर से दिल्ली कैंट तक चलेगी। इस ट्रेन का लोहारू और महेंद्रगढ़ में ठहराव तय किया गया है। चौधरी ने इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक सौगात बताते हुए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि वर्षों पुरानी मांग पूरी होने से हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। ठहराव से समय और पैसे की बचत होगी तथा दिल्ली-बीकानेर की यात्रा सुगम बनेगी। यह सेवा विद्यार्थियों, व्यापारियों और कर्मचारियों के लिए लाभकारी होगी और व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के नए अवसर भी खोलेगी।
Advertisement
Advertisement