रेजांगला युद्ध स्मारक पर मनाया शौर्य दिवस, 63 शहीदों के परिजन सम्मानित
आईटीबीपी की सलामी गार्ड ने सैन्य सम्मान से दी श्रद्धांजलि
अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर के सौजन्य से मंगलवार को नगर के रेजांगला युद्ध स्मारक पर रेजांगला शौर्य दिवस समारोह मनाया गया। सर्वप्रथम महात्मा यश देव, राम किशन शास्त्री, विवेक भारती टीम वैदिक आश्रम ने हवन के माध्यम से अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
आइटीबीपी 28 बटालियन की गार्ड ने सब इंस्पेक्टर नवल सिंह के नेतृत्व ने पूरे सैनिक सम्मान के साथ शहीदों को सलामी दी। हांसाका सरकारी स्कूल की छात्राओं ने संजीता यादव के निर्देशन में देश भक्ति की हरियाणवी रागनी प्रस्तुत की। रेजांगला शौर्य समिति के अध्यक्ष राव संजय सिंह द्वारा कुमारी थनाया और कुमारी नेहा दो मेधावी छात्राओं को दस-दस हजार रुपये की रश्मि यादव छात्रवृत्तियां प्रदान की गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शहीद गयादीन यादव के परिवार की बालिका कुमारी रजनेश को 5 हजार रुपये रेजांगला ट्रस्ट की ओर से, सीहा स्कूल की मेधावी छात्रा कुमारी मनीषा को 5 हजार रुपये की इंदिरा यादव छात्रवृत्ति प्रदान की गई। उपस्थित 63 शहीद परिवारों को आयोजकों द्वारा शॉल के साथ रेजांगला युद्ध के महानायक मेजर शैतान सिंह भाटी परवीर चक्र और समिति के संस्थापक मुख्य संरक्षक कर्नल राव राम सिंह की शताब्दी जयंती उपलक्ष्य में नकद राशि भी प्रदान की। 9वीं कक्षा के प्रतिभाशाली छात्र प्रियांशु यादव को पेंटिंग के लिए रेजांगला प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता वीर कुमार यादव ने शीघ्र ही सभा एवं रेजांगला टीम के प्रतिनिधि मंडल को शौर्य दिवस बड़े स्तर पर मनाने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अशोक कुमार यादव ने भविष्य में युद्ध स्मारक पर एक भव्य भवन निर्माण का सामुहिक संकल्प दिलवाया और शीघ्र ही प्रधानमंत्री से मुलाकात करवाने की बात कही। समिति के मुख्य संरक्षक कर्नल रणबीर सिंह यादव ने याद दिलाया कि मोदी जी की रैली रेवाड़ी में सिर्फ रेजांगला युद्ध की पृष्ठभूमि के कारण ही कराईं गई थी।
आईटीबीपी कमांडेंट अशोक कुमार यादव, सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश देवी विशेष रूप से समारोह में आए। समारोह में ब्रिगेडियर करतार सिंह, राव धर्मपाल, कर्नल सुरेश यादव, कर्नल ओपी यादव, देवी सिंह, कुंवर संजय सिंह बिष्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली आदि मौजूद थे। महासभा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। राव संजय सिंह ने 20 हजार, मेजर अशोक यादव ने 15 हजार व कुंवर संजय सिंह बिष्ट ने समिति को सहयोग राशि भी प्रदान की।

