‘प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के नई कीर्तिमान बना रहीं वीर बेटियां’
वीर भगत सिंह युवा दल के तत्वाधान में प्रेरणादायक कार्यक्रम ‘देश की शान है हमारी वीर बेटियां’ समारोह का आयोजन पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी पर किया गया। कार्यक्रम में युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर ने कहा कि आज पूरे देश में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपना डंका बजा रखा है।
कुरुक्षेत्र की रानी रामपाल ने हॉकी की टीम का नेतृत्व करते हुए पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया। पंचकूला की रहने वाली वीर बेटी अर्शिया गोस्वामी ने मात्र 6 वर्ष की आयु में भारोत्तोलन में 45 किलो वजन उठाकर देश का गौरव बढ़ाया। रोहतक की बेटी मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर पूरे देश की बेटियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गई। दिनेश रेवाड़ी के जौनावास की वीर बहन संतोष यादव ने लगातार दो बार एवरेस्ट फतह कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। युवा दल की महिला प्रधान शशि जुनेजा ने छात्राओं को समय प्रबंधन के उपयोगी टिप्स दिए। स्कूल की प्राचार्या मोनिका यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन शिक्षिका योगिता यादव ने किया। संस्था की ओर से छात्राओं को उपयोगी साहित्य भेंट किया गया। युवा दल की ओर से शहीद आजम भगत सिंह, अब्दुल कलाम आजाद, भारत माता व सुभाष चंद्र बोस के चित्र भेंट किए गए। कार्यक्रम में मुख्यत: महेंद्र सिंह पीटीआई, बबली देवी, मनीषा, विजय सिंह, लता देवी, पूनम देवी, संतोष, निशा, रेणुका व मधुबाला ने सहयोग किया।