मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुशासन के प्रति वाजपेयी का समर्पण युवाओं को दिशा दिखाता रहेगा : सतपाल सांगवान

चरखी दादरी, 25 दिसंबर (हप्र) पूर्व सहकारिता मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल सांगवान ने बुधवार को अपने निवास पर सुशासन दिवस के रूप में पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटल...
चरखी दादरी में बुधवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 25 दिसंबर (हप्र)

पूर्व सहकारिता मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल सांगवान ने बुधवार को अपने निवास पर सुशासन दिवस के रूप में पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने विचारधारा के प्रति समर्पण और मूल्य-आधारित राजनीति से देश में विकास और सुशासन के नये युग की शुरुआत की। सुशासन और जनकल्याण के प्रति वाजपेयी का समर्पण युवाओं और भावी पीढ़ियों को दिशा दिखाता रहेगा। पूर्व मंत्री ने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र निर्माण में सुशासन की महती भूमिका अदा की है। उन्होंने सदैव यही बताया कि राष्ट्र में लोकतंत्र की सफलता वहां के सुशासन पर निर्भर होती है। उन्होंने जनता को सुशासन के माध्यम से सदैव कल्याण करने का संदेश दिया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के उच्च आदर्शों को जीवन में उतार कर सदैव राष्ट्र के प्रति सेवा भावना से कार्य करने व उसको विकसित बनाने की युवा पीढ़ी को सीख दी।

Advertisement

....

Advertisement
Show comments