वैश्य केवल जाति नहीं है यह एक विचार है, जो समाज उत्थान में लगाता है आय का एक भाग : गोयल
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि वैश्य केवल एक जाति नहीं है, बल्कि यह एक विचार है। वैश्य व्यक्ति केवल धन कमाने तक सीमित नहीं होता, बल्कि वह अपनी आय का एक हिस्सा समाज के उत्थान के लिए खर्च करता है। यह विचार उन्होंने अग्रवाल समिति बल्लभगढ़ द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती उत्सव में व्यक्त किए। इसकी शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
इसमें विधायक पं. मूलचंद शर्मा, वरिष्ठ नेता लखन सिंगला, एमसी मित्तल और अग्रवाल समाज के अनेक नेता उपस्थित रहे। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला, उपाध्यक्ष विजय मंगला, महासचिव लोकेश अग्रवाल, सचिव पंकज सिंगला और अन्य पदाधिकारी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि विपुल गोयल का स्वागत नगर की विभिन्न संस्थाओं ने शाल, स्मृति चिन्ह और माल्यार्पण से किया। समिति की महिला विंग ने उन्हें त्रिशूल भेंट कर अभिनंदन किया। स्वागत कार्यक्रम का संचालन पूनम गोयल और ललित गोयल ने किया।
कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से कवि शामिल हुए। कोटा के डॉ. आदित्य जैन ने शहीदों के नाम कविता सुनाकर श्रोताओं की प्रशंसा लूटी। औरैया के अजय अंजाम, दिल्ली की मोनिका देहलवी, इटावा के देवेंद्र प्रताप सिंह, वाराणसी के दमदार बनारसी, बलिया की प्रतिभा यादव और खंडवा के अकबर ताज ने अपनी रचनाओं से समारोह में चार चांद लगाए। कवि सम्मेलन लगभग सुबह 4 बजे तक चला, जिसमें श्रोताओं ने कविता के सागर में डुबकी लगाई। जयंती उत्सव में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।