मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ओपन जिम का करें इस्तेमाल, सेहत रहेगी बढ़िया : राजेश नागर

मंत्री ने किया सेक्टर-35 अशोका एन्क्लेव में जिम का उद्घाटन
फरीदाबाद में सोमवार को सेक्टर 35 अशोका एनक्लेव में एक महिला से ओपन जिम का शुभारंभ करवाते खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 9 जून (निस)

सेक्टर-35 स्थित अशोका एन्क्लेव में मंत्री राजेश नागर ने ओपन जिम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर अशोका पार्क रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मंत्री राजेश नागर का स्वागत किया। मंत्री राजेश नागर ने फीता काटकर ओपन जिम जनता को समर्पित किया और लोगों से इसका सदुपयोग करने के लिए कहा।

Advertisement

इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं जिन्हें संबोधित करते हुए मंत्री राजेश नागर ने कहा आप सभी परिवार चलाने वाली होम मेकर हैं, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना चाहिए। आप अपना स्वास्थ्य का ख्याल रखेंगे तो आप अपने परिवार का भी अच्छे से ख्याल रख सकेंगे। उन्होंने सभी से कहा कि इस ओपन जिम का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको घर से बाहर आना पड़ेगा और पसीना बहाना पड़ेगा, जिससे आपकी सेहत अच्छी रहेगी। वहीं इस बहाने से आपको बाहर की स्वच्छ हवा लेने का भी काम पूरा हो जाएगा।

उन्होंने सभी से कहा कि प्रदेश की नायब सैनी सरकार बहुत बेहतरी के साथ आपकी भलाई के कार्य कर रही है। आप देख रहे हैं सभी तरफ विकास कार्य चल रहे हैं और सबसे ज्यादा प्रशासन में सुशासन देने का काम किया जा रहा है। आपको फिर भी किसी प्रकार की कोई शिकायत या समस्या है तो आप मुझसे कभी भी मिल सकते हैं। साथ ही रविवार को मेरे घर पर लगाए जाने वाले खुले दरबार में भी आप अपनी बात रख सकते हैं।

राजेश नागर ने कहा कि मुझे सरकार ने जो महकमा दिया है, उसमें बहुत सुधार किए हैं। इस बार भी किसानों का अनाज समय पर लिया और समय पर उनका पैसा दिया गया है। इसी के साथ अनाज मंडियों का बहुत अच्छे से व्यवस्थापन किया गया है और राशन का वितरण में भी पहले के मुकाबले काफी सुधार आया है।

इस अवसर पर मीना भडाना, अशोका पार्क रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष, चितरंजन विश्वास, प्रदीप सक्सेना, मुकेश कौशिक, एचएन वालिया, आसू, पचौरी, राजकिशोर यादव, संतराम तंवर, सचदेवा, सुरेंद्र शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश झा, राहुल यादव, वरिष्ठ नागरिक ओपी मदान, मुकेश शर्मा, वासुदेव शर्मा तिलपत, शंकर ठाकुर, संतराम, भाजपा आईटी जिला सहसंयोजक मनीष द्विवेदी, तिलपत मंडल महामंत्री नितिन शर्मा आदि बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments