मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुग्राम में अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस-कम-एक्सपो-2025 आज से

शहर में 7 से 9 नवंबर तक 18वां अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन ट्रांसपोर्ट (इंडिया) के माध्यम से किया जा रहा है। इस आयोजन को हरियाणा सरकार...
गुरुग्राम में एक्सपो-2025 को लेकर बृहस्पतिवार को पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के ओएसडी (शहरी परिवहन) जयदीप। -हप्र
Advertisement

शहर में 7 से 9 नवंबर तक 18वां अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन ट्रांसपोर्ट (इंडिया) के माध्यम से किया जा रहा है। इस आयोजन को हरियाणा सरकार एवं गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) का सहयोग प्राप्त है। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी शहरी आवासन मंत्रालय भारत सरकार के ओएसडी (शहरी परिवहन) जयदीप ने कर्टन रेजर कार्यक्रम में दी। इस अवसर पर जीएमआरएल के एमडी डॉ. चंद्र शेखर खरे, डीसी अजय कुमार, शहरी आवासन मंत्रालय भारत सरकार से निदेशक (एमआईटीएस) योगेश आंतिल उपस्थित थे। जयदीप ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शहरों को नवीनतम और श्रेष्ठ शहरी परिवहन उपायों की जानकारी देना है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन 7 नवंबर को केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री नायब सैनी 8 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे।

Advertisement
Advertisement
Show comments