मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहरी जमीन महंगी हुई: 1.90 लाख प्रति वर्ग गज तक पहुंचा रेट

नारनौल में 16 फीसदी बढ़े कलेक्टर रेट
Advertisement

नारनौल में वर्ष 2025-26 के लिए संशोधित कलेक्टर रेट लागू कर दिए गए हैं। 31 जुलाई तक आमजन से आपत्तियां मांगी गई थीं, लेकिन कोई आपत्ति नहीं आने पर प्रशासन ने एक अगस्त से नई दरें लागू कर दी हैं। इस बार औसतन 10 से 16 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। शहर के हूडा सेक्टर-1 में कमर्शियल भूखंडों के रेट 27,500 रुपये से बढ़ाकर 32,000 रुपये प्रति वर्ग गज कर दिए गए हैं। वहीं शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक रेट महेंद्रगढ़ रोड पर डीसी निवास से सचिवालय तक 1.90 लाख रुपये प्रति वर्ग गज तय किए गए हैं।

व्यावसायिक क्षेत्रों में भी बढ़ोतरी : सिंघाना टी-प्वाइंट, महावीर चौक से बस स्टैंड और तालाब बहादुर सिंह मार्ग तक रेट 88,000 से बढ़कर 97,000 रुपये हो गए हैं। कोरियावास रोड पर बाइपास से मेडिकल कॉलेज तक कमर्शियल ज़मीनों के रेट 60,500 से बढ़कर 70,000 रुपये प्रति वर्ग गज हो गए हैं।

Advertisement

काठ मंडी, अनाज मंडी, मानक चौक, मोहिनी गली, गांधी बाजार, नया बाजार, आज़ाद चौक और बजाजा बाजार में कलेक्टर रेट 88,000 से बढ़ाकर 97,000 रुपये तक तय किए गए हैं।

मुख्य मार्गों पर भी बढ़े रेट : महावीर चौक से डीआरडीए ऑफिस, सैनिक बोर्ड दफ्तर, आईटीआई मार्ग व राजीव चौक से अग्रसेन चौक तक रेट 74,800 से बढ़कर 82,000 रुपये तक पहुंच गए हैं।

आंतरिक इलाकों में भी बढ़ोतरी: सिविल अस्पताल से अग्रसेन चौक तक रेट 82,500 से बढ़ाकर 91,000 रुपये, राजीव चौक से काठ मंडी तक 66,000 से बढ़कर 72,500 रुपये और दादू चौक से मानक चौक तक 72,600 से बढ़कर 80,000 रुपये कर दिए गए हैं।

डीआरओ राकेश कुमार ने बताया कि तय समय सीमा तक कोई आपत्ति नहीं आने के कारण ये दरें स्वीकृत मानी गईं और अब लागू हो चुकी हैं।

Advertisement
Tags :
#InvestmentAlert#LandPriceHike#PropertyMarket#PropertyRates#PropertyUpdate #शहरीजमीन#RealEstateIndia#RealEstateNews#UrbanDevelopment#UrbanLandPrices#ZameenKeDaam#जमीनकेदाम#जमीनमहंगी#निवेशकीखबर#प्रॉपर्टीराज#प्रॉपर्टीरेट#भूमिमूल्यवृद्धि#रियलएस्टेट#रियलएस्टेटसमाचार#शहरकीजमीन