परेशान ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
भिवानी शहर के ढाणा रोड स्थित शांति गार्डन के पास नाले का स्लैब टूटने और दुर्घटनाओं के चलते क्षेत्र के लोगों ने आज प्रदर्शन किया। नाले का स्लैब टूटने से स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि वहां से गुजरना आम लोगों के लिए किसी खतरे से कम नहीं रहा।
टूटे हुए स्लैब और खुले पड़े नाले के कारण आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इस लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को ढाणा रोड पर एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही नाले की मरम्मत और सफाई का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन में शामिल समाजसेवी सुनील (शांति गार्डन) ने कहा कि यह नाले का स्लैब पिछले लंबे समय से टूटा हुआ है। कई बार अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि अब हम चुप नहीं बैठेंगे। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इसके साथ ही स्थानीय निवासी दीप्ला, आकाश, राजपाल, सनी, निखिल, शंकर, मितू, राजीव, उमेश और कृष्णा ने भी अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है, जबकि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस नाले की खराब स्थिति के बारे में वे कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग और नगर परिषद को शिकायत दे चुके हैं। इसके अलावा हलके के विधायक को भी लिखित में जानकारी दी गई थी, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
