यूपीएससी : 306वां रैंक लेने वाली स्वाति फोगाट सम्मानित
चरखी दादरी, 5 मई (हप्र)
मांव मोड़ी स्थित सीबीएस मेमोरियल स्कूल की पूर्व छात्रा स्वाति फोगाट ने अपनी मेहनत, लगन से यूपीएससी परीक्षा में 306वां रैंक हासिल करने पर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके पिता रमेश फोगाट व माता सुदेश देवी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्वाति फोगाट ने कहा कि सीबीएस स्कूल के अध्यापकों ने उनके भविष्य की मजबूत नींव डाली, जिसके कारण वे अपना लक्ष्य हासिल करने में कामयाब हो पाई है। स्कूल में प्राप्त शिक्षा, अध्यापकों का मार्गदर्शन उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने छात्रों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर डाॅ. सुरेश कुमार सोलंकी, डाॅ. नरसिंह चाहर, स्कूल प्राचार्य प्रदीप, कटार सिंह बेनीवाल, भूपेंद्र डीपीई इत्यादि स्टाफ सदस्यों ने स्वाति के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नवीन श्योराण, दीपक शर्मा, कृष्ण यादव, मुन्ना लाल गुप्ता, प्रीतम फोगाट, अजीत फोगाट, जंगजीत चाहर, ज्ञानेंद्र, योगेश सांगवान, ऋषि प्रकाश आदि मौजूद रहे।