ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

यूपीएससी परीक्षा : 219वां रैंक पाने वाली प्रिया का गांव पहुंचने पर अभिनंदन

गोहाना (सोनीपत), 23 अप्रैल (हप्र) यूपीएससी परीक्षा में 219वां रैंक हासिल करके अपने घर गांव घड़वाल पहुंची प्रिया सिवाच का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। बरोदा हलका के विधायक इंदुराज नरवाल ने भी उनको आशीर्वाद दिया। नरवाल ने कहा कि...
गोहाना के गांव घड़वाल में बुधवार को प्रिया सिवाच का स्वागत करते विधायक इंदुराज नरवाल। -हप्र
Advertisement

गोहाना (सोनीपत), 23 अप्रैल (हप्र)

यूपीएससी परीक्षा में 219वां रैंक हासिल करके अपने घर गांव घड़वाल पहुंची प्रिया सिवाच का फूलमालाओं से स्वागत किया गया। बरोदा हलका के विधायक इंदुराज नरवाल ने भी उनको आशीर्वाद दिया। नरवाल ने कहा कि मध्यम वर्ग के किसान और दिहाड़ी पर गाड़ी चलाने वाले संजय सिवाच की बेटी प्रिया ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास करके क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रिया की यह उपलब्धि कठिन परिश्रम, दृढ़ संकल्प एवं आत्मविश्वास का प्रतिफल है। क्षेत्र के युवाओं को भी उनसे प्रेरणा मिलेगी। मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Advertisement

बता दें कि प्रिया दिल्ली में रहकर तैयारी कर रही थी। वह बुधवार को दिल्ली से गोहाना पहुंची। ग्रामीण उसे जीप में बैठाकर गांव लेकर गए और वहां पर उसे सम्मानित किया।

Advertisement