यूपीएससी : सफल परीक्षार्थियों के घर पहुंचे भाजपा विधायक, किया सम्मान
चरखी दादरी, 24 अप्रैल (हप्र)
चरखी दादरी जिला से तीन युवाओं द्वारा यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस उपलब्धि पर भाजपा के दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास ने संयुक्त रूप से तीनों युवाओं के घर जाकर परिवार व युवाओं का सम्मान किया। साथ ही उन्हाेंने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास व दादरी विधायक सुनील सांगवान ने बृहस्पतिवार को गांव मोड़ी में स्वाति फोगाट, मांढी पिरानु में जितेंद्र कुमार व धनासरी की बेटी अंकिता श्योराण के घर पहुंचकर आशीर्वाद दिया और परिजनों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर दोनों विधायकों ने कहा कि गांव की मिट्टी के मेहनतकश परिवारों के बच्चे अपनी लगन से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। दादरी जिला की दो बेटियों व एक बेटा की इस सफलता ने परिवारों को नई पहचान दी है। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के किसान परिवार के बच्चों ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास करके क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनकी यह उपलब्धि कठिन परिश्रम, दृढ़ संकल्प एवं आत्मविश्वास का प्रतिफल है। क्षेत्र के युवाओं को भी उनसे प्रेरणा मिलेगी। मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।