Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नगर परिषद की बैठक में हंगामा, पार्षदों ने प्रॉपर्टी आईडी समेत कई मुद्दों पर उठाए सवाल

56 करोड़ का बजट पास, ‘अन-अप्रूव्ड’ कॉलोनियों का मामला भी उठाया

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौल में शुक्रवार को नगर परिषद की बैठक में अधिकारी के साथ बहस करते पार्षद। -हप्र
Advertisement

नगर परिषद की आम बैठक शुक्रवार सायं चेयरपर्सन कमलेश सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जमकर हंगामा हुआ। बैठक में प्रॉपर्टी आईडी, ‘अन-अप्रूव्ड’ कॉलोनियों और साफ-सफाई जैसे मुद्दे छाए रहे। पार्षद अधिकारियों की बातों से असहमत नजर आए और कई बार बैठक का माहौल गरमा गया। बैठक में पार्षदों ने प्रॉपर्टी आईडी और ‘अनअप्रूव्ड’ कालोनियों पर सवाल उठाए।

बैठक में आगामी वित्त वर्ष के लिए 56 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। इसके साथ ही शहर के विकास कार्यों और लंबित परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई।

Advertisement

नगर परिषद के ईओ सुशील कुमार भुक्कल ने बैठक में प्रॉपर्टी आईडी की रिकवरी को लेकर पार्षदों से सहयोग मांगा। इस पर पार्षदों ने कड़ा विरोध जताया। उनका कहना था कि शहर की 90 प्रतिशत प्रॉपर्टी आईडी गलत हैं, जिससे लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

Advertisement

एक पार्षद ने उदाहरण देते हुए कहा कि कई जगह 400 गज के मकान पर टैक्स 1000 गज का लगाया गया है। जब लोग सुधार करवाने जाते हैं तो उन्हें बार-बार टाल दिया जाता है। इस पर ईओ ने कहा कि मामले की सत्यापन के लिए टीम गठित की जाएगी, जो पार्षदों को साथ लेकर घर-घर जाकर जांच करेगी। बैठक के दौरान उपप्रधान संजय यादव ने शहर की अन-अप्रूव्ड कॉलोनियों का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि एक ही गली में आधे मकान अप्रूव्ड हैं और आधे नहीं, यह स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए। अन्य पार्षदों ने भी इस पर सहमति जताई और नियमों में पारदर्शिता की मांग की।

वार्ड-15 के पार्षद देवेंद्र ने कहा कि उनके क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य रुका पड़ा है, जिससे जनता नाराज है और इसका दोष पार्षदों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा,’काम ठप होने से हमारी छवि खराब हो रही है, जबकि गलती हमारी नहीं।’ बैठक में कई पार्षदों ने साफ-सफाई व्यवस्था में लापरवाही की शिकायत भी की।

Advertisement
×