मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जुलाना नपा की बैठक में हंगामा, उपाध्यक्ष गुट ने किया बहिष्कार

50 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित
जुलाना में शुक्रवार को आयोजित नपा बैठक में मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाते नपा चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा। -हप्र
Advertisement

शुक्रवार को जुलाना कस्बे की नगरपालिका में सदन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कुछ पार्षदों ने हंगामा कर दिया और बाहर चले गए।

बैठक शुरू होने की कुछ समय बाद ही नपा उपाध्यक्ष पवन सैनी ने चेयरमैन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अपने गुट के साथ बैठक का बहिष्कार कर दिया। हालांकि बैठक में लगभग 50 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्डों के विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे गये। चेयरमैन की अध्यक्षता में लगभग 52 विकास कार्यों के प्रस्ताव पास किए गए।

Advertisement

चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा ने कहा कि जुलाना को विकास के मामले में पिछड़ा नहीं रहने दिया जाएगा। वहीं, नपा उपाध्यक्ष पवन सैनी ने आरोप लगाया कि चेयरमैन मनमानी कर रहे हैं और अपने चहेते पार्षदों के वार्डों के कार्यों को ही मंजूरी दे रहे हैं। इसकी शिकायत वो प्रदेश के मुख्यमंत्री से करेंगे।

चेयरमैन ने कहा कि सदन की बैठक पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक तरीके से हो रही थी, लेकिन कुछ पार्षदों ने बैठक में हंगामा करना शुरू कर दिया। बैठक में सभी पार्षदों के प्रस्ताव लिए गए थे, लेकिन कुछ पार्षद विकास कार्यों को लेकर नाराजगी जताते हुए बाहर निकल गए। चेयरमैन ने सरकार द्वारा मनोनीत 2 पार्षदों सुरेंद्र खटकड़ व अमित अत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई।

Advertisement
Show comments