जुलाना नपा की बैठक में हंगामा, उपाध्यक्ष गुट ने किया बहिष्कार
शुक्रवार को जुलाना कस्बे की नगरपालिका में सदन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कुछ पार्षदों ने हंगामा कर दिया और बाहर चले गए।
बैठक शुरू होने की कुछ समय बाद ही नपा उपाध्यक्ष पवन सैनी ने चेयरमैन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अपने गुट के साथ बैठक का बहिष्कार कर दिया। हालांकि बैठक में लगभग 50 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्डों के विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे गये। चेयरमैन की अध्यक्षता में लगभग 52 विकास कार्यों के प्रस्ताव पास किए गए।
चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा ने कहा कि जुलाना को विकास के मामले में पिछड़ा नहीं रहने दिया जाएगा। वहीं, नपा उपाध्यक्ष पवन सैनी ने आरोप लगाया कि चेयरमैन मनमानी कर रहे हैं और अपने चहेते पार्षदों के वार्डों के कार्यों को ही मंजूरी दे रहे हैं। इसकी शिकायत वो प्रदेश के मुख्यमंत्री से करेंगे।
चेयरमैन ने कहा कि सदन की बैठक पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक तरीके से हो रही थी, लेकिन कुछ पार्षदों ने बैठक में हंगामा करना शुरू कर दिया। बैठक में सभी पार्षदों के प्रस्ताव लिए गए थे, लेकिन कुछ पार्षद विकास कार्यों को लेकर नाराजगी जताते हुए बाहर निकल गए। चेयरमैन ने सरकार द्वारा मनोनीत 2 पार्षदों सुरेंद्र खटकड़ व अमित अत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई।
