स्कूल में शहीद मेजर रघुनाथ प्रसाद शर्मा की प्रतिमा का अनावरण
जिला के गांव अहरोद में शुक्रवार को शहीद रघुनाथ प्रसाद शर्मा की प्रतिमा का अनावरण शहीद की पौत्रियों चारवी शर्मा व एंजल ने किया। इस मौके पर मद्रास रेजिमेंट की 16वीं बटालियन के रिटायर्ड कर्नल एसएस राठी सैन्य टुकड़ी के साथ मौजूद रहे। उन्होंने शहीद को सलामी देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये। शहीद के पुत्र व डिप्टी सीएमओ डाॅ. मनोज शर्मा ने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
स्कूल के मुख्याध्यापक महीपाल सिंह ने कहा कि मेजर रघुनाथ प्रसाद शर्मा मद्रास रेजिमेंट की 16वीं बटालियन में तैनात थे। उन्होंने 1962 के भारत-चीन व 1965 में भारत-पाक के युद्धों में भाग लिया था। 1971 के युद्ध में भी उन्होंने अपना पराक्रम दिखाया। लेकिन दुश्मन की गोलाबारी में वे वीरगति को प्राप्त हो गए थे।
इस मौके पर शहीद की वीरागंना गीता शर्मा, सुखविन्द्र सिंह राठी, मास्टर नेमीचन्द शांडिल्य, रिटायर्ड जनरल बिरेन्द्र, बिग्रेडियर संधु सिंह, कर्नल बीडी शर्मा, कर्नल नरेन्द्र सिंह, सुशील कामले, सरपंच चेतन अहरोदिया, सुंदर लाल गणियार आदि मौजूद थे।