मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहीद हवलदार शीशराम यादव की प्रतिमा का अनावरण, आरती सिंह राव ने दी श्रद्धांजलि

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शहीदों और उनके परिजनों के सम्मान एवं कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।स्वास्थ्य मंत्री आज जिला महेंद्रगढ़ के गांव...
जिला महेंद्रगढ़ के गांव नांगल (अटेली) में वीर शहीद हवलदार शीशराम यादव की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्प अर्पित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव व अन्य।-निस
Advertisement

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार शहीदों और उनके परिजनों के सम्मान एवं कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।स्वास्थ्य मंत्री आज जिला महेंद्रगढ़ के गांव नांगल (अटेली) में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। इस अवसर पर उन्होंने वीर शहीद हवलदार शीशराम यादव की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम स्थल पर आयोजित रक्तदान शिविर में उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित भी किया।

कुपवाड़ा में किया था सर्वोच्च बलिदान

शहीद हवलदार शीशराम यादव का जन्म 1 अगस्त 1969 को गांव नांगल (अटेली) में हुआ था। वे बीएसएफ की 168वीं बटालियन में कार्यरत थे और 15 सितम्बर 2024 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे।

Advertisement

इस अवसर पर आरती सिंह राव ने कहा,

“शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी स्मृतियां हमें देश सेवा के लिए नई ऊर्जा और प्रेरणा देती हैं।”

गांव गनियार और बजाड़ में जनसभाएं

शहीद सम्मान समारोह के उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने गांव गनियार और बजाड़ में जनसभाओं को संबोधित किया। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं पर सरकार द्वारा किए गए कार्यों के लिए आभार जताया। आरती सिंह राव ने आश्वासन दिया कि “ग्रामीणों की सभी समस्याएं व सुझाव शीघ्र संबंधित विभागों तक पहुंचाकर उनका समाधान कराया जाएगा।”

सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने की 11 लाख की घोषणा

इस मौके पर उपस्थित सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने ग्राम पंचायत नांगल (अटेली) के विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहीद शीशराम यादव की प्रतिमा और स्मारक पट्टिका भावी पीढ़ियों को सदैव शौर्य और देशभक्ति की प्रेरणा देती रहेगी।

उपस्थित प्रमुख हस्तियां

इस कार्यक्रम में नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव, पूर्व विधायक सीताराम यादव, मुख्य चिकित्सक अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष यतेन्द्र राव, जिला प्रमुख डॉ. राकेश कुमार, बीएसएफ से सब-इंस्पेक्टर शमशेर सिंह यादव, आयुष अधिकारी डॉ. शशि बाला, एसएमओ डॉ. विजय, दयाराम यादव, नांगल (अटेली) के सरपंच भूपेंद्र सिंह, गनियार की सरपंच सुनीता देवी और बजाड़ की सरपंच सुमन देवी सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

 

Advertisement
Tags :
शहीद हवलदार शीशराम यादवस्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव
Show comments