Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गांव भैंसरू खुर्द में शहीद सैनिक स्वतंत्रता सेनानी गौरव स्थल का अनावरण

रोहतक, 19 मई (हप्र) विकास एवं पंचायत, खनन एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को जिले के गांव भैंसरू खुर्द में शहीद सैनिक स्वतंत्रता सेनानी गौरव स्थल का अनावरण किया। उन्होंने ग्रामीणों व गांव के सरपंच की सराहना...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक के गांव भैंसरू खुर्द में शहीद, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करते विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 19 मई (हप्र)

विकास एवं पंचायत, खनन एवं भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सोमवार को जिले के गांव भैंसरू खुर्द में शहीद सैनिक स्वतंत्रता सेनानी गौरव स्थल का अनावरण किया। उन्होंने ग्रामीणों व गांव के सरपंच की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि गांव के शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों का स्मारक बनाकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने शहीदों को याद करना चाहिए। शहीदों की बदौलत ही हम आजादी के साथ अपना जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने को नष्ट करके उन्हें मुंहतोड़

Advertisement

जवाब दिया है। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गांव में सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए 21 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना के तहत गांव में महिला सांस्कृतिक केंद्र खोला जाएगा और उसमें पूरा सम्मान भी सरकार की ओर से दिया जाएगा। गांव में पंचायत विभाग की ओर से ई-लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। इसके अलावा इंडौर जिम भी बनाया जाएगा। गांव के तालाब का सुधारीकरण भी किया जाएगा। एक खेत-खलियान शहीद के नाम से गांव के खेतों के छह रास्तों को पक्का किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव के सरपंच पुनीत कुमार व ग्रामीणों द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करवाया जाएगा। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने इससे पहले गांव में बनाए गए शहीद सैनिक स्वतंत्रता सेनानी गौरव स्थल का अनावरण किया। इस दौरान पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, सतीश नांदल, राम अवतार वाल्मीकि व रणबीर ढाका सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंत्री कृष्ण लाल पंवार व सभी मेहमानों ने गौरव स्थल पर स्थापित रूपचंद (आजाद हिंद फौज), पतराम (आजाद हिंद फौज), सुरेश (नक्सली हमला), दीपचंद (आजाद हिंद फौज), पप्पू (नक्सली हमला), रणवीर (असम उग्रवादी हमला) शहीदों की प्रतिमा पर पुष्पमाल्य अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में शहीद तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को मंत्री कृष्ण लाल पंवार सम्मानित किया।

Advertisement
×