मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हांसी में ‘एकता पदयात्रा’

उपमंडल प्रशासन और ‘माय भारत केंद्र हिसार’ द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शहर में ‘एकता पदयात्रा’ निकाली गई। स्थानीय विधायक विनोद भयाना ने एसडी महिला महाविद्यालय से पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।...
एकता पदयात्रा के दौरान विधायक विनोद भयाना को गुलदस्ता भेंट करते एसडीएम राजेश खोथ।-निस
Advertisement

उपमंडल प्रशासन और ‘माय भारत केंद्र हिसार’ द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शहर में ‘एकता पदयात्रा’ निकाली गई। स्थानीय विधायक विनोद भयाना ने एसडी महिला महाविद्यालय से पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा का शहर वासियों ने जोरदार स्वागत किया और जगह-जगह पुष्प वर्षा की। पूरे रास्ते ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के जयकारे गूंजते रहे। विधायक भयाना ने सरदार वल्लभभाई पटेल चौक पर उनकी प्रतिमा को, शहीदी स्मारक पर शहीदों को और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। भयाना ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन संघर्ष, परिश्रम और राष्ट्रभक्ति की मिसाल है।पदयात्रा का समापन एसडी महिला महाविद्यालय के प्रांगण में हुआ, जहां छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

Advertisement
Advertisement
Show comments