यदुवंशी डिग्री कॉलेज की एकता प्रथम
नारनौल (हप्र) :
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर द्वारा गणित विभाग के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें यदुवंशी डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने बेहतरीन परिणाम दिया। कॉलेज की छात्रा एकता ने विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। वही मुस्कान ने आठवां स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त अन्य विद्यार्थियों का परिणाम भी बहुत ही सराहनीय रहा। कॉलेज प्रिंसिपल बजरंग लाल ने बताया कि नए सत्र 2025-26 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति के साथ दाखिलों के लिए अभिभावकों का रुझान सकारात्मक बना हुआ है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परामर्श के लिए दाखिला परामर्श कमेटी से सम्पर्क कर सकते हैं। आगे भी इसी तरह के परिणामों के लिए हम निरंतर प्रयास करते रहेगें। इसी उपलक्ष्य में यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन व पूर्व विधायक नांगल चौधरी राव बहादुर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी व सभी अध्यापकों की सराहना की। इस अवसर पर डायरेक्टर सुरेश यादव, डा. प्रदीप यादव, उप प्राचार्या डा. सोनल यादव व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे व सभी ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।