मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मानेसर में वीवीडीएन-एरिक्सन एंटीना निर्माण इकाई का किया उद्घाटन

गुरुग्राम, 30 जून (हप्र) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मानेसर स्थित एरिक्सन एंटीना निर्माण इकाई का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह एरिक्सन की भारत में पहली ऐसी फैक्टरी है जहां निर्यात योग्य एंटीना बनाए जाएंगे। सिंधिया ने इसे भारत की टेलीकॉम...
Advertisement

गुरुग्राम, 30 जून (हप्र)

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मानेसर स्थित एरिक्सन एंटीना निर्माण इकाई का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह एरिक्सन की भारत में पहली ऐसी फैक्टरी है जहां निर्यात योग्य एंटीना बनाए जाएंगे। सिंधिया ने इसे भारत की टेलीकॉम मैन्युफेक्चरिंग क्रांति की शुरुआत बताया। उन्होंने पीएलआई योजना एफडीआई और वैश्विक साझेदारियों को टेलीकॉम क्षेत्र की प्रगति का आधार बताया। उद्घाटन के दौरान सिंधिया ने यूनिट की अत्याधुनिक एंटीना उत्पादन लाइन का दो मिनट का लाइव वर्चुअल दौरा भी कराया, जिसमें उद्योग जगत के दिग्गज और गणमान्य अतिथि शामिल हुए। मंत्री ने वीवीडीएन-एरिक्सन की साझेदारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ विजन का सशक्त प्रतीक बताया। यह एरिक्सन की भारत में पहली ऐसी यूनिट है जहां निर्यात के लिए पैसिव एंटीना बनाए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement