केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ
यह अभियान “सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा” के मंत्र को सार्थक करता है और इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन भी सुना गया। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आजकल देश में स्वास्थ्य पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह अभियान सेवा पखवाड़े के अंतर्गत 2 अक्टूबर तक चलेगा।
इस दौरान गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें लोगों को निःशुल्क जांच और परामर्श, एनीमिया रोकथाम के परामर्श सत्र, रक्तदान शिविर, योग और फिटनेस कार्यक्रम और पोषण कार्यशालाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
शिविर में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज़ और कैंसर जैसी बीमारियों की प्रारंभिक जांच, गर्भवती महिलाओं के लिए एंटीनेटल केयर और बच्चों के लिए टीकाकरण की सुविधा दी गई। इसके अतिरिक्त, एनीमिया, टीबी और सिकल सेल की जाँचें की गईं और आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित किए गए।
विशेषज्ञ डॉक्टरों ने महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर जानकारी दी। कार्यक्रम में गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, पटौदी विधायक बिमला चौधरी, बादशाहपुर एसडीएम संजीव कुमार, सीएमओ डॉ. अलका, मानेसर मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर, पूर्व मेयर मधु आज़ाद और भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।