केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए
महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद स्थित श्री महावीर मंदिर में भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा द्वारा दिव्यांगजनों के लिए आयोजित शिविर में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों को व्हीलचेयर, कान...
फरीदाबाद में सेवा पखवाड़े के तहत दिव्यांगों को उपकरण वितरित करते केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व अन्य। -हप्र
Advertisement
महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद स्थित श्री महावीर मंदिर में भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा द्वारा दिव्यांगजनों के लिए आयोजित शिविर में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों को व्हीलचेयर, कान की मशीन और अन्य आवश्यक उपकरण वितरित किए।कार्यक्रम में मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत सेवादार टोनी पहलवान, अनिल गुप्ता, चरणसिंह सैनी, योगेश चावला, कृष्णदत्त शर्मा, प्रेमवीर, सतपाल चौधरी, अल्का भाटिया, शोभा मेहता, कमल नंद्राजोग, खूबसिंह सैनी, पंडित धीरेन्द शास्त्री, माधवी हंस और भाविप विवेकानन्द शाखा के अध्यक्ष धनेश्वर सिंह त्यागी, सचिव प्रीता आहूजा, ऐलिमको से जीएम राजेश दास, वैष्णवी, ऋचा, स्मृति परिहारी, नन्दन कुमार, अनुराग, नितिन प्रजापति व ममता मेहंदीरत्ता ने फूलमालाओं से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएस त्यागी ने की।
इस अवसर पर मंत्री गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन पूरे देश में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। आज का कार्यक्रम भी उसी कड़ी का हिस्सा है।
Advertisement
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। इस अवसर पर टोनी पहलवान ने कहा कि पीएम मोदी का जन्मदिन केवल उत्सव का अवसर नहीं, बल्कि सेवा भाव से जुड़े 15 दिन के कार्यक्रम का प्रतीक है, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता जनसेवा के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों की मदद करते हैं।
Advertisement