मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में नवनियुक्त अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण

कपूरथला/फरीदाबाद, 12 जुलाई (एजेन्सी/हप्र)

युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिक कल्याण को सशक्त बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राष्ट्रीय स्तर के रोजगार मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विभिन्न केंद्रीय विभागों में चयनित 51000 से अधिक नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला भी इस कार्यक्रम की गवाह बनी।

कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के महाप्रबंधक एसएस मान ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत किया।

इस अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर ने नवनियुक्त युवाओं को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब तक रोजगार मेलों के माध्यम से 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं। इस मौके पर कपूरथला की रेल कोच फैक्ट्री में 64 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

उन्होंने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न विभागों में नियुक्त युवाओं को देश सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है और यह रोजगार मेला आने वाले समय में प्रेरक की भूमिका निभाएगा। इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।

Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news