अपनी संपत्ति दान करके केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बने बड़े दानवीर : सुंदर
गुरुग्राम, 20 मार्च (हप्र)
भाजपा के वरिष्ठ नेता सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी संपत्ति प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करके बड़ा दिल दिखाया है। सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अपनी सम्पूर्ण संपत्ति प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और अपना निजी आवास सार्वजनिक पुस्तकालय के लिए दान करके इतिहास रचा है। भौतिकतावादी समय में जहां लोग निजी स्वार्थों के लिए एक-दूसरे को नीचा दिखाने का काम करने में पीछे नहीं रहते, उस समय में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने स्वयं आगे आकर संपत्ति को दान कर दिया है। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने संत कबीर कुटीर रखकर खुद का जीवन संत की तरह ही जिया। उनकी कलम से हरियाणा के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने वाले फैसले हुए। उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई और क्रियान्वित की।
सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाले मनोहर लाल ने देशभर में हरियाणा का नाम रोशन किया है।