Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ट्रैक्टर पर सवार हो बाढ़ पीड़ितों से मिले केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

व्यवस्थाओं जायजा लेने के साथ ही समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय नेता कृष्णपाल गुर्जर बुधवार को पलवल जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने गांव-गांव जाकर ग्रामीणों का...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पलवल में बाढ़ प्रभावित लोगों का दुख-दर्द बांटने जाते केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व पूर्व विधायक दीपक मंगला। -हप्र
Advertisement

व्यवस्थाओं जायजा लेने के साथ ही समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा

केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय नेता कृष्णपाल गुर्जर बुधवार को पलवल जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने गांव-गांव जाकर ग्रामीणों का दुख-दर्द साझा किया और समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। विशेष बात यह रही कि मंत्री गुर्जर ने सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल न करते हुए ट्रैक्टर पर सवार होकर ग्रामीण इलाकों तक पहुंचने का फैसला किया।

उनके साथ पलवल के पूर्व विधायक एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार दीपक मंगला, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसपी वरूण सिंगला, एडीसी जयदीप कुमार व एसडीएम ज्योति्र पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, पूर्व पार्षद महेन्द्र भडाना व केन्द्रीय मंत्री के विशेष कार्य अधिकारी किरनपाल खटाना सहित कई अधिकारी और भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement

उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत इंद्रानगर से की, जहां यमुना के जलस्तर में वृद्धि के कारण ग्रामीणों को अस्थायी रूप से स्कूल में ठहराया गया था। ग्रामीणों के आग्रह पर मंत्री गुर्जर स्वयं ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव पहुंचे और लोगों से सीधे संवाद किया। उन्होंने गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।

ग्रामीणों ने संपर्क मार्ग और पुलिया निर्माण की मांग रखी, जिस पर मंत्री ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं मुस्तफाबाद गांव के लोगों ने 100-100 गज के प्लॉट देने की मांग रखी, जिसे पूरा करने का भी भरोसा उन्होंने दिया। इसके बाद मंत्री गुर्जर मोहबलीपुर, अच्छेजा, काशीपुर और टीकरी गुर्जर गांवों में पहुंचे पीडित लोगों से मौके पर मिली सरकारी मदद और सुविधाओं का अवलोकन किया।

उन्होंने कहा कि इस बार भारी बरसात के चलते पूरे देश में नुकसान हुआ है, खासकर किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार किसानों को फसल नुकसान का पूरा मुआवजा देगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार और पूरा प्रशासन पूरी तरह से सजग है और हर पीड़ित तक मदद पहुंचाई जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि उन्हें समय पर मुआवजा मिल सके।

सेफ हाउस में दी जा रही सुविधाओं का लिया जायजा

मंत्री ने मुस्तफाबाद स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए सेफ हाउस का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने राहत सामग्री वितरित की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी ग्रामीण को आवश्यक सुविधाओं के अभाव में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को भोजन, स्वास्थ्य सेवाएं और ठहरने की पूरी सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए मंत्री गुर्जर ने भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार उनकी हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि मुश्किल समय में सरकार और प्रशासन लोगों के साथ खड़ा है तथा हर संभव सहायता जारी रहेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक दीपक मंगला ने बताया कि प्रशासन लगातार फील्ड में रहकर स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहा है। डीसी, एसपी और एसडीएम सहित पूरा प्रशासनिक अमला दिन-रात बाढ़ पीड़ितों की सेवा में जुटा हुआ है। साथ ही समाजसेवी संस्थाएं भी सहायता के लिए पहुंच रही हैं।

Advertisement
×