केंद्रीय मंत्री गुर्जर ने ग्राम पंचायत कोट में 2 करोड़ के विकास कार्यों का किया शुभारंभ
केंद्रीय सहकारिता राज्य ंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोट में करीब दो करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों के साथ नारियल तोड़कर उन्होंने विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में एनआईटी विधायक सतीश फागना भी मौजूद रहे।
शुभारंभ किए गए विकास कार्यों में कोट गांव से मांगर तक सड़क मार्ग का निर्माण, गांव में बारात घर का निर्माण, मुख्य रास्ते की मरम्मत, श्मशान घाट और गलियों का विकास शामिल है। इन कार्यों पर लगभग 2 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी, जिससे ग्रामीण इलाकों की बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा और जीवन स्तर बेहतर होगा। इस मौके पर कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की प्राथमिकता जनता को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में सभी सेक्टर, कॉलोनी और गांवों में बिना भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं, ताकि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास सुनिश्चित किया जा सके।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री और विधायक ने स्थानीय जनता से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। मौके पर अधिकारियों को तत्काल शिकायतों के समाधान के निर्देश दिए गए, जिससे आमजन में संतुष्टि का माहौल बना। इस अवसर पर पंचायत समिति के चेयरमैन छत्रपाल भाटी, वाइस चेयरमैन आजाद भड़ाना, सरपंच केसर सिंह मावी, जिला पार्षद हरिंदर भड़ाना, भाजपा नेता कविंदर फागना सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।