सीलिंग प्लान के तहत नाकों पर 898 वाहनों की जांच, 42 के काटे चालान
पंकज नागपाल/निस हांसी, 10 जून सीलिंग प्लान के तहत पुलिस जिला हांसी ने नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की। सोमवार शाम 7:00 बजे से लेकर रात 10 बजे तक पुलिस जिला हांसी में सीलिंग प्लान चलाया गया। इसके तहत जिले...
Advertisement
पंकज नागपाल/निस
हांसी, 10 जून
Advertisement
सीलिंग प्लान के तहत पुलिस जिला हांसी ने नाकाबंदी करके वाहनों की जांच की। सोमवार शाम 7:00 बजे से लेकर रात 10 बजे तक पुलिस जिला हांसी में सीलिंग प्लान चलाया गया। इसके तहत जिले में विभिन्न स्थानों पर विशेष नाकाबंदी करके वाहनों की गहनता से जांच की गई। सीलिंग प्लान किसी भी आपात स्थिति से निपटने व अपराध को अंजाम देकर भागने वाले अपराधियों को पकड़ने व अपराधों की रोकथाम हेतु तुरंत कार्रवाई के लिए जिला पुलिस द्वारा किया जाता है। इस दौरान 16 नाके लगाकर वाहनों की जांच की गई। नाकाबंदी के दौरान 898 वाहनों की जांच की गई। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले कुल 42 वाहनों के चालान किए गए। उमरा निवासी पिंटू को तोशाम रोड हांसी से 12 बोलत अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। 12 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई।
Advertisement
×