Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

डीसी के नेतृत्व में अधिकारियों-कर्मचारियों ने लघु सचिवालय को बनाया साफ-सुथरा

क्योंकि खुल्लर ने कहा था- गुरुग्राम की तस्वीर बदलनी चाहिए
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में रविवार को उपायुक्त अजय कुमार स्वयंसेवी संस्थाओं और कर्मचारियों के साथ मिनी सचिवालय में सफाई अभियान में हिस्सा लेते हुए। -हप्र
Advertisement

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेशभर में रविवार से 11 सप्ताह का हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान आरंभ किया गया है। अभियान के तहत रविवार को गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने की दिशा में डीसी अजय कुमार के नेतृत्व में लघु सचिवालय परिसर में व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। सुबह 7 बजे आरंभ हुए इस कार्यक्रम में लघु सचिवालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

अभियान के दौरान डीसी अजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में आज से हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान आरंभ किया गया है। जिसमें स्वच्छता संकल्प के तहत शहर के सौंदर्यीकरण के लिए जिला स्तरीय हितधारक बैठकें आयोजित की जाएंगी। डीसी ने कहा कि जन भागीदारी और जागरूकता के तहत आरडब्ल्यूए, एनजीओ तथा जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, अस्पतालों और अन्य प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई की जाएगी। इसी तरह 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक प्रदेश भर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा।

Advertisement

श्रमदान अभियान में एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम सपना यादव, डीपीआरओ बिजेंद्र कुमार, पूर्व ओएसडी अभिमन्यु राव, डीआरओ विजय यादव, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, कृषि उपनिदेशक अनिल तंवर, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार, शिक्षा विभाग से एईओ जगदीश अहलावत सहित लघु सचिवालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

सीएम के मुख्य प्रधान सचिव ने दिए थे आदेश

गत सप्ताह मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर हफ्ता भर गुरुग्राम प्रवास पर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शहर की मुख्य समस्याओं और योजनाओं पर नागरिक संगठनों, पत्रकारों से फीडबैक लिया था। तब मिनी सचिवालय में गंदगी और शौचालय की सफाई करवाए जाने के मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए थे। इस दौरान खुल्लर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को स्पष्ट कहा था कि जो काम ठेके द्वारा द्वारा दो-तीन माह में होने हैं, उन्हें कल से ही शुरू कर दिया जाए। विकास कार्यों के लिए कोई समय सीमा आगे नहीं बढ़ेगी, जिस दिन तय होगा उसी दिन से काम शुरू होगा और गुरुग्राम की तस्वीर बदलनी चाहिए और इसके बाद इस पर काम शुरू हो गया।

भिवानी जिले के दुल्हेड़ी गांव की समिति ने भी किया श्रमदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में देशभर में प्रोत्साहन प्राप्त कर चुकी भिवानी जिला के दुल्हेड़ी गांव की युवा स्वच्छता जन सेवा समिति ने भी इस श्रमदान कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। समिति से जुड़े पवन सैनी के नेतृत्व में लगभग 50 युवा सुबह से ही लघु सचिवालय परिसर में पहुंचे और सफाई अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए। युवाओं ने न केवल परिसर की साफ-सफाई की, बल्कि अन्य उपस्थित लोगों को भी स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया। डीसी अजय कुमार ने इस समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “दुल्हेड़ी गांव के युवाओं ने पूरे प्रदेश के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनकी सक्रिय भागीदारी से न केवल कार्यक्रम का प्रभाव बढ़ा है, बल्कि अन्य नागरिकों को भी स्वच्छता के कार्य में आगे आने की प्रेरणा मिलेगी।

Advertisement
×