मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीएम बालिका साइकिल योजना के तहत 89 छात्राओं को दी साइकिल

बाल दिवस के उपलक्ष्य पर स्थानीय शिवलाल सिंगला राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में साइकिल वितरण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक विनोद भयाना ने मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना के तहत विद्यालय की 89 छात्राओं को साइकिल...
Advertisement

बाल दिवस के उपलक्ष्य पर स्थानीय शिवलाल सिंगला राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में साइकिल वितरण समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक विनोद भयाना ने मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना के तहत विद्यालय की 89 छात्राओं को साइकिल वितरित किए और बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई के लिए 21 हजार रुपए की राशि भेंट की।

विधायक विनोद भयाना ने इस दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की बेटियां अपनी मेहनत के दम पर हरियाणा का नाम दुनिया में रोशन कर रही है। ऐसी होनहार बेटियों पर हर भारतवासी को गर्व है। उन्होंने छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि सफलता हासिल करने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता है, इसलिए जीवन में खूब मेहनत करें और स्वयं तथा अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने का काम करें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में एक खेल भी अवश्य अपनाना चाहिए। खेलों से शारीरिक तथा मानसिक मजबूती प्राप्त होती है। इस विद्यालय को खेल का मैदान उपलब्ध करवाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं लागू की है। हर पात्र महिला को इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना के तहत अनुसूचित के परिवारों की बेटियों को मुफ्त साइकिल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंद छात्राओं को साइकिल उपलब्ध हो, इसके लिए जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बातचीत कर इस योजना में संशोधन करवाने के लिए बातचीत की जाएगी। विधायक ने कहा कि विद्यालय के प्रार्थना सभा स्थल को पेवर ब्लॉक की रंग बिरंगी ईटों से पक्का करवाया जाएगा ताकि विद्यालय के सौंदर्य को और बढ़ाया जा सके। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई के लिए 21 हजार रुपए की राशि भेंट की।

Advertisement

Advertisement
Show comments