ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

निजी स्कूलों के दबाव में विभाग प्ले स्कूलों को कर रहा टारगेट: विपिन सैनी

नारनौल, 27 मई (हप्र)जिला प्ले स्कूल एसोसिएशन के जिला प्रधान विपिन सैनी ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के दबाव में शिक्षा विभाग प्ले स्कूलों को टारगेट कर रहा है। इसी के चलते शिक्षा विभाग ने जिला के गैर मान्यता प्राप्त...
नारनौल में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते प्ले स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement
नारनौल, 27 मई (हप्र)जिला प्ले स्कूल एसोसिएशन के जिला प्रधान विपिन सैनी ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के दबाव में शिक्षा विभाग प्ले स्कूलों को टारगेट कर रहा है। इसी के चलते शिक्षा विभाग ने जिला के गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की लिस्ट में केवल प्ले स्कूलों को शामिल किया है, जबकि यह गलत है। जिन प्ले स्कूलों को लिस्ट में शामिल किया गया है, वे प्ले स्कूल लगातार कई साल से मान्यता ले रहे हैं तथा इस बार भी रिन्यू के लिए फाइलें लगी हुई हैं। वे आज एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान सचिव भगत सैनी, कोषाध्यक्ष मंजू शर्मा, कोर कमेटी सदस्य गुलशन सैनी, आनंद यादव अटेली, भारत सैनी, दीपक वर्मा आदि उपस्थित थे।

प्ले स्कूल एसोसिएशन के जिला प्रधान ने कहा कि प्ले स्कूल शिक्षा विभाग के अंडर नहीं आते। प्ले स्कूल महिला एवं बाल विकास विभाग के अंडर आते हैं तथा जिला के लगभग सभी प्ले स्कूल लगातार कई सालों से महिला एवं बाल विकास विभाग से मान्यता ले रहे हैं। इस बार प्राइवेट बड़े स्कूलों ने शिक्षा विभाग पर अनुचित दबाव बनाकर प्ले स्कूलों की विजिट संबंधित बीईओ कार्यालय या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कलस्टर हैड से करवा दी। उनको सभी प्ले स्कूलों ने अपने दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए बताया कि उनके पास महिला एवं बाल विकास विभाग से मान्यता है तथा इस बार की मान्यता को रिन्यू करवाने के लिए मार्च माह में ही उन्होंने फाइलें लगा दी थी। जिस पर महिला एवं बाल विकास विभाग कार्य कर रही है।

Advertisement

Advertisement