मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अनियंत्रित कार ने बिजली के खंभे को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे छात्र

शहर के सेक्टर-14 सड़क मार्ग पर बीती रात एक अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से जा टकराई जिसकी वजह से खंभा कई हिस्सों में टूट गया। हादसे में कार सवार एक निजी विवि के छात्र बाल-बाल बच गये। खंभे के...
सोनीपत में टक्कर के बाद नीचे गिरी बिजली की केबल और साथ खड़ी क्षतिग्रस्त कार। -हप्र
Advertisement

शहर के सेक्टर-14 सड़क मार्ग पर बीती रात एक अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से जा टकराई जिसकी वजह से खंभा कई हिस्सों में टूट गया। हादसे में कार सवार एक निजी विवि के छात्र बाल-बाल बच गये। खंभे के क्षतिग्रस्त होते ही सेक्टर-14 और आसपास के क्षेत्र में करीब डेढ़ घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। सूचना मिलते ही बिजली निगम की टीम मौके पर पहुंची। वहीं दूसरी तरफ पुलिस को भी बुलाया गया। दुर्घटना में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में जीटी रोड स्थित एक प्राइवेट विवि के छात्र सफर कर रहे थे। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे बिजली के निगम के कर्मचारियों ने बिजली के खंभा टूटने को लेकर पुलिस को लिखित रूप में शिकायत दर्ज करवाई। गनीमत रही कि इस दौरान एयर बैग खुलने के कारण कार सवार छात्रों को गंभीर चोट नहीं आई।

Advertisement
Advertisement
Show comments